PM Internship Scheme : ग्रेजुएट युवाओं को पीएम इंटर्नशिप करने का सबसे अधिक मौका, जानें कितने आए आवेदन
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक लाख 27 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। स्नातक पास युवा कुल 35,063 पदों पर इंटर्नशिप कर सकेंगे। दूसरे नंबर पर हाईस्कूल करने वाले को अवसर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोगाम के तहत अब तक कंपनियों ने एक लाख 27 हजार से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा अवसर स्नातक वर्ग के युवाओं के लिए है, जिनके पास कुल 35,063 पदों पर इंटर्नशिप करने का मौका है। वहीं सबसे कम 12वीं पास के लिए है, जिन्हें 8,826 पदों पर अवसर दिया जा रहा है। बता दें, सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण के तहत एक लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कंपनियां उससे अधिक पदों पर इंटर्नशिप देने के लिए आई हैं। ऐसे में यह भविष्य के हिसाब से अच्छे संकेत हैं।
दिसंबर में शुरू हो जाएगा इंटर्नशिप :
गत 25 अक्तूबर तक इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए युवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। अब आवेदन करने वाले युवाओं को निर्धारित नियमों के तहत चयन करने की प्रक्रिया चल रही है, जो सात नंवबर तक चलेगी। आठ से 25 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए चयनित होने वाले युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा। उसके बाद दो दिसंबर से पहले चरण के तहत कंपनियों में युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।
25 क्षेत्रों में अवसर :
युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देने में तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां सबसे आगे हैं। इन कंपनियों ने 29,108 पदों पर अवसर प्रदान किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 22,012 युवाओं को मौका दिया जा रहा है। इस तरह से कुल 25 क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने का मौका युवाओं को मिलने जा रहा है। इसमें फॉर्मा, बैंकिंग, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, निर्माण, विनिर्माण व अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
गुरुग्राम तीसरे और नोएडा आठवें नंबर पर :
शहरों के हिसाब से इंटर्नशिप के अवसर देने की बात की जाए तो चेन्नई पहले नंबर पर है, जहां पर कंपनियों ने 7875 पदों पर इंटर्नशिप देने के लिए पंजीकरण कराया है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु और तीसरे पर गुरुग्राम आता है। वहीं गौतम बुद्धनगर (नोएडा) आठवें नंबर पर है। कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना कि पहले चरण में अच्छी संख्या में कंपनियां इंटर्नशिप देने के लिए आगे आई हैं, लेकिन अगले चरण में इंटर्नशिप के अवसरों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। मंत्रालय की कोशिश पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल बनाने की है।
शैक्षिक स्तर पर इंटर्नशिप के मौके -
शिक्षा कुल अवसर
स्नातक 35,063
10वीं पास 31,500
आईटीआई 30,448
डिप्लोमा 21,222
12वीं 8,826
शहरों में इंटर्नशिप के अवसर -
चेन्नई 7,875
बेंगलुरु 5179
गुरुग्राम 4575
हैदराबाद 4472
मुंबई 4288
पुणे 4224
अहमदाबाद 2877
गौतमबुद्ध नगर 2014
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।