Hindi Newsकरियर न्यूज़PM Internship Scheme age limit: change can happen in PM Internship Scheme age criteria may extend

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप में हो सकता है यह बड़ा बदलाव, ज्यादा युवाओं को मिलेगा लाभ

  • PM Internship Scheme Age limit : पीएम इंटर्नशिप योजना की आयु सीमा 21-24 की जगह 18-25 की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, यह विचार प्रारंभिक चरण में ही है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, गिरीश चंद्र प्रसादWed, 20 Nov 2024 07:38 AM
share Share

PM Internship Scheme : सरकार पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आयु मानदंड में बदलाव करने पर विचार कर रही है ताकि इसमें अधिक संख्या में युवा भागीदारी कर सकें। मामले से जुड़े दो सूत्रों में इस संबंध में जानकारी दी है। फिलहाल यह योजना 21-24 आयु वर्ग के लोगों के लिए ही है। मामलों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह विचार प्रारंभिक चरण में ही है। इसके तहत इस योजना में आयु सीमा को बढ़ाकर 18-25 वर्ष किया जा सकता है ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए अधिक समय मिल सके और इंटर्नशिप पाने की संभावनाएं बढ़ सकें। सूत्रों के अनुसार योजना के अन्य मानदंडों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

इस योजना का मुख्य फोकस उन लोगों पर है जिन्हें देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं। मौजूदा मानदंडों के अनुसार, यह योजना उन लोगों के लिए नहीं है जिनकी आय वित्त वर्ष 24 में आठ लाख रुपये से अधिक है और जिन परिवारों के किसी भी सदस्य के पास स्थायी सरकारी नौकरी है।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के लिए समर्पित पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक लगभग 280 शीर्ष कंपनियों की ओर से 1,25,000 से अधिक इंटर्नशिप की पेशकश की जा चुकी हैं। इससे पता चला कि तेल, गैस और ऊर्जा, ऑटोमोटिव और यात्रा और आतिथ्य सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप उपलब्ध है।

योजना के पायलट चरण के लिए आवेदन की तिथि 15 नवंबर को बंद हो गई। स्नातकों के लिए 35,000 से ज्यादा ऑफर हैं, उसके बाद कक्षा 10 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 31,500 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों के लिए 30,000 से ज्यादा ऑफर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें