PM internship scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, तुरंत करें अप्लाई
- Prime Minister Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद हो जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।

Pradhanmantri Internship Yojna 2025: पीएम इंटर्नशिप 2025 दूसरे फेज के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद हो जाएगी। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। कहीं ऐसा न हो इंटर्नशिप पाने का गोल्डन चांस आपके हाथों से निकल जाएं। पीएम इंटर्नशिप के दूसरे चरण में कुल 1 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पीएम इंटर्नशिप के दूसरे चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तय की गई है।
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और सबमिट कीजिए।
6. इसके बाद भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
योग्यता-
1. 21-24 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।
2. ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।
3. जिस अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो योग्य नहीं होगा।
4. यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा योग्य नहीं होगा।
5. IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
6. सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
7. किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।
स्टाईपेंड कितना मिलेगा-
अभ्यर्थी को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।