Hindi Newsकरियर न्यूज़PM Internship Scheme 2024 Registration ends today, apply at pminternship.mca.gov.in

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को अभी आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख आज 10 नवंबर 2024 है। समय बहुत कम बचा है, इसलिए अभी pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कीजिए।

Prachi Sun, 10 Nov 2024 12:44 PM
share Share

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को अभी आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख आज 10 नवंबर 2024 है। समय बहुत कम बचा है, इसलिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कीजिए। पीएम इंटर्नशिप के लिए 130 से भी ज्यादा कंपनियों ने 50 हजार से अधिक इंटर्नशिप के ऑफर दिए हैं। अभ्यर्थी एक साइकल में ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, जिनका चयन उनके पसंदीदा स्थान, रोल, क्षेत्र और योग्यता के आधार पर किया जा सकता है। इंटर्नशिप की अवधि एक साल की होगी।

PM इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और सबमिट कीजिए।

6. इसके बाद भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

PM इंटर्नशिप योजना आवदेन डायरेक्ट लिंक

योग्यता-

1. 21-24 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।

2. ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।

3. जिस अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो योग्य नहीं होगा।

4. यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा योग्य नहीं होगा।

5. IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।

6. सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

7. किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

स्टाईपेंड कितना मिलेगा-

अभ्यर्थी को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें