एलयू में 17 विषयों के पीएचडी साक्षात्कार आठ जनवरी से होंगे
- एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 17 विषयों के लिए साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई है। अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का विवरण जारी किया गया है।
एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 17 विषयों के लिए साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई है। अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का विवरण जारी किया गया है। सूची में तिथि और समय दोनों निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
इन विषयों के साक्षात्कार की तिथि तय प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव के एक से 43 नंबर तक के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 17 व 44 से 87 तक 18 जनवरी को होंगे। अभ्यर्थियों को सुबह 1030 बजे उपस्थित होना होगा। कंप्यूटर साइंस के लिए 15 जनवरी को एक से 10 नंबर तक के अभ्यर्थियों को सुबह 1030 बजे व 11 से 17 तक को दोपहर 0130 बजे आना होगा। रक्षा अध्ययन, समाज कार्य विभाग के साक्षात्कार 11 जनवरी को होंगे। इसी तरह पब्लिक हेल्थ, पब्लिक पॉलिसी ऑफ गवर्नेंस के आठ जनवरी, उर्दू के नौ जनवरी, पर्सियन के 13 जनवरी, ओरिएंटल संस्कृत के 10 जनवरी और गृह विज्ञान के 15 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दी का साक्षात्कार 10 जनवरी को होगा
एलयू में हिन्दी विषय में पीएचडी करने के लिए अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 व 11 जनवरी को होगा। 10 को सुबह 0930 बजे एक से 140 व 141 से 280 नंबर तक को दोपहर एक बजे रिपोर्ट करना होगा। वहीं 281 से 420 तक को सुबह 0930 बजे व दोपहर एक बजे 421 से 538 नंबर तक के अर्ह अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा।
शिक्षाशास्त्रत्त् और विधि विषय की समय सारिणी जारी
शिक्षाशास्त्रत्त् विषय के साक्षात्कार 10 व 11 को होंगे। 10 को एक से 70 नंबर तक अर्ह अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे व 71 से 140 को दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। 11 को सुबह 10 बजे 141 से 210 व दोपहर 12 बजे तक 211 से 264 नंबर तक के अभ्यर्थियों को उपस्थित होना होगा। विधि के अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 व 17 जनवरी को होंगे। इसमें एक से 267 नंबर तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।