PGCIL : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
- PGCIL Vacancy 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्रेनी इंजीनियर के 802 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक बढ़ा दी है।
PGCIL Vacancy 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्रेनी इंजीनियर के 802 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर 19 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवदेन किया जा सकता है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 802 डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा जनवरी फरवरी में संभावित हैं।
पद - डिप्लोमा ट्रेनी - (इलेक्ट्रिकल)/ (सिविल), जूनियर ऑफिसर ट्रेनी - (एचआर)/ (एफ एंड ए ) व असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए )
किन-किन जगहों पर कितने पदों पर भर्ती निकली है-
1. सीसीः 50 पद
2. ईआर 1:33 पद
3. ईआर 2:29 पद
4. ओडिशाः 32 पद
5. एनईआर : 47 posts
6. एनआर 1:84 पद
7. एनआर 2:72 पद
8. एनआर 3:77 पद
9. एसआर 1: 71 पद
10. एसआर 2: 112 पद
11. डब्ल्यूआर 1:75 पद
12. डब्ल्यूआर 2:113 पद
योग्यता
डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल डीटीई: इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पावर)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में न्यूनतम 70% अंकों के साथ डिप्लोमा।
डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी: सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 70% अंकों के साथ डिप्लोमा।
जूनियर ऑफिसर ट्रेनी जेओटी एचआर: बीबीए/बीबीएम/बीबीएससी में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
जूनियर ऑफिसर ट्रेनी जेओटी एफ एंड ए: इंटर सीए/इंटर सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण।
असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए): कॉमर्स बीकॉम में 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। एससी/एसटी उम्मीदवार: केवल पास (सभी पद)
योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।
अधिकतम आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
चयन - कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, कंप्यूटर स्किल एग्जाम
सैलरी :
डीटीई, डीटीसी, आईओटी (एचआर), आईओटी (एफएंडए) : 1,17,500 रुपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट ट्रेनी (एफएंडए) : 85,000 रुपए प्रतिमाह।
एप्लीकेशन फीस-
1. डीटीई/डीटीसी /जेओटी (एचआर)/जेओटी (एफ एंड ए ) पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपये फीस देनी होगी।
2. असिस्टेंट ट्रेनी (F&A) पदों के लिए कैंडिडेट को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
3. एससी,एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।