न शिक्षक-न पढ़ाई, पैरामेडिकल डिग्री देने की तैयारी, बिना टीचर और क्लास के पासआउट होने जा रहा बैच
- हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 2020 से पैरामेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई थी। कॉलेज में पढ़ाई के लिए जरूरी कक्षाएं, शिक्षक जैसी आवश्यक सुविधाएं छात्रों को चार साल बाद भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पैरामेडिकल का पहला बैच बिना शिक्षक और कक्षाओं के ही इस दिसंबर में पासआउट होने जा रहा है। ये छात्र अब मरीजों के इलाज में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 2020 से पैरामेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई थी। कॉलेज में पैरामेडिकल की 99 सीटें हैं। कॉलेज में पढ़ाई के लिए जरूरी कक्षाएं, शिक्षक, पुस्तकालय जैसी आवश्यक सुविधाएं छात्रों को चार साल बाद भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। पहले बैच ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। इसी माह इनकी इंटर्नशिप पूरी हो जाएगी। कक्षा में बिना पढ़ाई और बगैर शिक्षक के परीक्षा पास करने के बाद ये छात्र टेक्नीशियन बनकर सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार में अहम भूमिका निभाएंगे। ये छात्र ऑपरेशन, एक्स-रे, लैब की जांच आदि करने समेत अन्य जिम्मेदारी निभाएंगे। वर्तमान में पैरामेडिकल कॉलेज में 250 से ज्यादा छात्र हैं। विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए करीब 10 फैकल्टी की जरूरत है। इनमें एक भी फैकल्टी कॉलेज के पास नहीं है। रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन इन छात्रों को पढ़ा रहे हैं। कभी-कभी इनके विषय विशेष को डॉक्टर भी पढ़ाते हैं।
हड्डी रोग विभाग में चल रही कक्षाएं छात्रों का कहना है कि जब शुरू में उन्होंने प्रवेश लिया तो कभी-कभी एमबीबीएस के लेक्चर थिएटर में उनकी कक्षाएं होती थीं, पर जैसे ही एक वर्ष हुआ उनकी कक्षाएं कहां लग रही हैं, इसका छात्रों को भी पता नहीं रहता था। इन दिनों हड्डी रोग विभाग में उनकी कक्षाएं चल रही हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने कहा, 'पैरामेडिकल स्टूडेंट्स के लिए फैकल्टी उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय को पूर्व में पत्र लिखा गया। पैरामैडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग बनाने की प्रकिया भी चल रही है। इसमें छात्रों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। फिलहाल मेडिकल कॉलेज परिसर में ही इन छात्रों को हॉल देने की तैयारी है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।