OSSC CHSL Recruitment 2024 : ओडिशा सीएचएसएल ग्रुप-सी के 324 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें जरूरी डिटेल्स
- OSSC CHSL Recruitment 2024 : ओएसएससी सीएचएसएल ने ग्रुप सी के तहत 324 पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
OSSC CHSL Recruitment 2024 : ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हॉयर सेकेंडरी लेवर( 10+2) लेवल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए 27 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट के जरिए ग्रुप-सी के 324 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर 2024 तक है। उम्मीदवार 27 नवंबर से 29 दिसबंर तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। वहीं, 01 जनवरी 2025 तक फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा।
वैकेंसी की डिटेल्स :
कुल पद : ओएसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए मृदा संरक्षण विस्तार कार्यकर्ता के 324 पदों पर भर्ती होनी है।
अनारक्षित वर्ग - 188 पद
एसईबीसी- 2 पद
एससी- 60 पद
एसटी- 74 पद
आयुसीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : मृदा संरक्षण विस्तार कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से कृषि से संबंधित विषय जैसे फसल उत्पादन(सीपी), बागवानी,बिजली से चलने वाली कृषि मशीनरी(पीडीएफएम) की मरम्मत और रखरखाव में +2 विज्ञान या +2 व्यावसायिक पाठ्यक्रम लेना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में किया जाएगा। पहले स्टेज में प्रीलिम्स एग्जाम, दूसरे स्टेज में मेन एग्जाम और तीसरे स्टेज में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होगा।
कैसे अप्लाई करें?
ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर विजिट करें।
'Recruitment' के टैब पर क्लिक करें।
Combined Higher Secondary (CHS) Recruitment 2024 की लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए यूजर हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें और सही जानकारी दर्ज करें।
फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। फीस पेमेंट करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य की जरुरतों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।