Hindi Newsकरियर न्यूज़Odisha schools and colleges will remain closed tomorrow on 17 september 2024 know details here

School Closed: ओडिशा में कल 17 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे, यह है वजह

  • School Closed: कल ओडिशा के अंदर भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट को लेकर घोषणा की गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:29 PM
share Share

school closed in odisha: ओडिशा सरकार ने कल 17 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट को ध्यान में रखते राज्य के सभी भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ओडिशा में “सुभद्रा” योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। 

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, भुवनेश्वर महानगर क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज 17 सितंबर, 2024 को बंद रहेंगे। इस दिन एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए पूर्ण अवकाश और शहर में सरकारी ऑफिसों के लिए आधा दिन का अवकाश की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, "सुभद्रा" योजना राज्य में सबसे बड़ी महिला केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य 1 करोड़ से अधिक महिलाओं का समर्थन करना है। 21 से 60 वर्ष की आयु के पात्र लाभार्थियों को पांच वर्षों (2024-2029) की अवधि में 50,000 रुपये मिलेंगे। लाभार्थियों को आधार-लिंक्ड, डीबीटी-सक्षम बैंक खातों के माध्यम से दो समान किश्तों में सालाना 10,000 रुपये जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी 10 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को पहला फंड ट्रांसफर शुरू करेंगे। 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री 14 राज्यों के लगभग 13 लाख लाभार्थियों को पीएमएवाई-जी के तहत फाइनेंसियल सपोर्ट की पहली किस्त जारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें