Odisha Police SI Recruitment: ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू,यहां करें अप्लाई
- Odisha Police SI 2025: ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आज 20 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रदेश में 933 सब-इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Odisha Police Sub Inspector (SI) Recruitment 2025: ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आज 20 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रदेश में 933 सब-इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. सब-इंस्पेक्टर पुलिस- 609 पद
2. सब-इंस्पेक्टर पुलिस (सशस्त्र)- 253 पद
3. स्टेशन ऑफिसर (अग्निसेवा)- 47 पद
4. सहायक जेलर - 24 पद
योग्यता-
1. विकलांग व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सिर्फ एसआई पुलिस और सहायक जेलर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार बनाकर की जाएगी।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ओडिया भाषा लिखनी, पढ़नी और बोलनी आनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्टेशन ऑफिसर (अग्निसेवा) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
2. दसवीं (मैट्रिक) या ME स्कूल में उनका एक विषय ओडिया भाषा भी होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को अच्छे कैरेक्टर और स्वस्थ स्वास्थ्य वाले, जैविक दोषों और शारीरिक विकृतियों से मुक्त भारतीय नागरिक होना चाहिए। आवेदक के पास एक से अधिक पति या पत्नी नहीं होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगाः एक लिखित आधारित भर्ती परीक्षा (OMR बेस्ड), शारीरिक मानकों का मापन (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)।
प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग (0.25 अंक) होगी। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन-