Odisha NEET UG : राउंड 2 में MBBS की 1677 और 132 BDS सीटें अलॉट, 433 सीटें रह गईं खाली
- Odisha NEET UG counselling Round 2 provisional seat allotment result : ओडिशा में नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 433 सीटें खाली रह गईं, जिनमें 178 एमबीबीएस और 255 बीडीएस सीटें शामिल हैं।
Odisha NEET UG counselling Round 2 provisional seat allotment result :
ओडिशा में राज्य कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 25 सितंबर, 2024 शाम 5 बजे तक अलॉटमेंट को लेकर अपनी आपत्ति या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 सितंबर को शाम 5 बजे के बाद जारी किया जाएगा।
नीट यूजी सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट कुल 1,809 उम्मीदवारों को सीटें अलॉट हुईं हैं। इनमें 1,677 उम्मीदवारों को एमबीबीएस सीटें और 132 उम्मीदवारों को बीडीएस सीटें आवंटित की गईं। हालांकि 433 सीटें खाली रह गईं, जिनमें 178 एमबीबीएस और 255 बीडीएस सीटें शामिल हैं।
ओडिशा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया का अगला चरण राउंड-3 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगा। उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान शेष सीटों के लिए चॉइस फिलिंग का अवसर मिलेगा।
कैसे चेक करें सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- https://ojee.nic.in/couselling-for-mbbs_bds_courses पर जाएं।
- रिजल्ट सेक्शन में सीट अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
- राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।