Hindi Newsकरियर न्यूज़Odisha Jobs: 124 posts of Assistant Agriculture Officer in Odisha Public Service Commission OPSC AAO Recruitment 2024

OPSC AAO Recruitment 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट कृषि ऑफिसर के 124 पदों पर भर्ती

  • Odisha Jobs, Odisha Public Service Commission: असिस्टेंट कृषि ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की गयी है। कैंडीडेट्स ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 07:31 PM
share Share

Odisha Jobs, Odisha Public Service Commission: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की ओर से असिस्टेंट कृषि ऑफिसर के पद पर वैकेंसी घोषित की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है। असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के 124 पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य कैंडीडेट्स ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के इस पद के इच्छुक कैंडीडेट्स 12 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 11 दिसंबर तय की गई है। लिखित परीक्षा की डेट 9 मार्च, 2025 तय की गयी है।

वैकेंसी डिटेल्स

एसटी: 41 पद

यूआर: 45 पद

एससी: 24 पद

एसईबीसी: 14 पद

आयु सीमा

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, यानी ऐसे कैंडीडेट्स जिनका जन्म 2 जनवरी 1986 से पहले और न ही 1 जनवरी 2003 के बाद हुआ हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गयी अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू वाली प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 200 नंबर के 2 पेपर देने होंगे। प्रत्येक पेपर में 1-1 अंक के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि लगभग 2 घंटे है। गलत आन्सर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता

इस पद के इच्छुक कैंडीडेट्स के पास किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि या बागवानी में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।

आवेदन शुल्क

ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) के सहायक कृषि अधिकारी भर्ती में सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

ओडिशा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट कृषि ऑफिसर भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in. को विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें