Hindi Newsकरियर न्यूज़Nursery Admission Delhi: First list of admission on January 17

नर्सरी एडमिशन दिल्ली : दाखिले की पहली सूची 17 जनवरी को आएगी

  • शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निजी स्कूल नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला देने के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाताSun, 12 Jan 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निजी स्कूल नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला देने के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। शनिवार को वीडियोग्राफी के बीच कई स्कूलों में ड्रॉ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 17 जनवरी को दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी। ड्रॉ में बच्चे का नाम आने पर अभिभावक खुश दिखे। शनिवार को शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ड्रॉ का आयोजन हुआ। इसमें हिस्सा लेने के लिए काफी तादाद में अभिभावक पहुंचे। ड्रॉ में नाम न आने पर अभिभावक सवाल-जवाब भी करते दिखे। स्कूल की ओर से ड्रॉ में नाम आने वाले उम्मीदवारों के अलावा प्रतीक्षा सूची वाले बच्चों के नाम की घोषणा की गई।

नजदीकी स्कूल को प्राथमिकता दें ज्यादातर स्कूलों में 50 से लेकर 75 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को लेकर ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। एक निजी स्कूल प्रमुख ने बताया कि अभिभावक का जिस भी स्कूल में नाम आ जाए वह दाखिला सुनिश्चित करें। सभी स्कूलों में पढ़ाई अच्छी होती है। दाखिला के लिए नजदीकी स्कूल को प्राथमिकता दें।

16 जनवरी तक ड्रॉ होंगे

स्कूल सामान अंक पाने वाले उम्मीदवारों के चयन को लेकर 16 जनवरी तक ड्रॉ को जारी रखेंगे। दस्तावेज सत्यापन के बाद फिर 17 जनवरी को चयनित उम्मीदवारों के साथ पहली प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। दाखिला अंक सूची में नेबरहुड (पड़ोस) के अंक प्राप्त करने वालों के लिए दाखिला की दौड़ थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। एल्युमनाई (पूर्व छात्र) के बच्चे, सिबलिंग (भाई-बहन) के अंक प्राप्त करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार दाखिला की दौड़ में अपना नाम सुरक्षित कर पा रहे हैं। ड्रॉ में बच्चे का नाम आने पर अभिभावक खुश दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें