Hindi Newsकरियर न्यूज़NTPC Vacancy 2025: ntpc recruitment assistant executive posts govt psu jobs

NTPC Vacancy : एनटीपीसी में एक और बंपर भर्ती, 400 पदों के लिए 15 फरवरी से करें आवेदन

  • एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव के बाद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स (सहायक कार्यपालक परिचालन) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
NTPC Vacancy : एनटीपीसी में एक और बंपर भर्ती, 400 पदों के लिए 15 फरवरी से करें आवेदन

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव के बाद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स (सहायक कार्यपालक परिचालन) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 1 मार्च के बीच आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ntpc.co.in पर जाकर किया जा सकेगा। भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 475 पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ 2 दिन का समय बाकी

इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 475 पदों पर भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 है। ये नियुक्तियां मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी, पद : 475

(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद :135

- मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 180

- इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 85

सिविल इंजीनियरिंग, पद : 50

- माइनिंग इंजीनियरिंग, पद : 25

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/सिविल या माइनिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री हो।

वेतनमान : 40,000 से 1,40,000 रुपये ।

आयु सीमा

- अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 13 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

-अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग/ ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस, सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष एवं आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

- 300 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें