Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA released NTET admit card like UGC NET this exam gives eligibility to teach in college

NTA ने जारी किए NTET एडमिट कार्ड, UGC NET की तरह कॉलेजों में पढ़ाने की पात्रता देती है यह परीक्षा

  • NTA ने नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( एनटीईटी ) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NTET पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 11:34 AM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( एनटीईटी ) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NTET पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीईटी परीक्षा का आयोजन देश भर में 19 नवंबर 2024 को सीबीटी मोड में होगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी। पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न होंगे। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।

यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है जो आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) कॉलेजों में पढ़ाना चाहते हैं। एनटीईटी पास करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने की पात्रता मिलेगी। पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। 39 माह की पीजी की पढ़ाई पूरी करने वाले भी इसमें बैठ सकते हैं।

अधिसूचना में कहा गया है, “एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में विसंगति के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को ntet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।”

एनटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का तरीका

- आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NTET/ पर जाएं

- होमपेज पर एनटीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें

- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। प्रिंटआउट लें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें