NTA Calendar 2025: कब होगी JEE Main और NEET परीक्षा, कैलेंडर को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट
- एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा। तिथि को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा। तिथि को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। एनटीए ने परीक्षा कैलेंडर तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दिया है। वहीं, नीट यूजी का आयोजन चार मई 2025 को संभव है। अधिकारी की माने तो 21 अक्टूबर के बाद तिथि जारी की जायेगी, जिसमें आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम भी होगा।
कार्यक्रम में उम्मीदवारों को परीक्षा की समय-सीमा, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क संरचना सहित आवश्यक विवरण प्रदान भी रहेगा। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों, आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देश, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के निर्देश तथा आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। पिछले कई वर्षों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती रही है। जेईई मेन पेपर-1 (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए), पेपर 2-ए (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए) और पेपर 2बी (बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए) प्रत्येक की अवधि तीन घंटे की होती है। हालांकि, पेपर 2 ए और 2बी दोनों देने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए तीन घंटे और 30 मिनट आवंटित किये जायेंगे।
इस बार पैटर्न में बदलाव
जेइइ मेन पैर्टन के अनुसार एनटीए ने जेईई मेन 2025 के सभी विषयों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिये हैं। यह बदलाव बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के पेपर के साथ-साथ बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (बी प्लानिंग) के पेपर-2 पर भी लागू होता है।
एनटीए कैलेंडर में सीयूईटी यूजी की तिथि भी जारी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।