Hindi Newsकरियर न्यूज़NSP Scholarships 2024: check eligibility and other information scholarships.gov.in

NSP Scholarships 2024: यहां जानें नेशनल स्कॉलशिप के लिए योग्यता और आवेदन के बारे में

NSP Scholarships 2024: नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल के लिए आवेदन अभी शुरू हैं, इसके लिए ऑनलाइव scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन करिए जा सकते हैं।

Anuradha Pandey Tue, 22 Oct 2024 01:13 PM
share Share

NSP Scholarships 2024: नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल के लिए आवेदन अभी शुरू हैं, इसके लिए ऑनलाइव scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन करिए जा सकते हैं। यहां स्टूडेंट्स शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न स्कीमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी। आपको बता दें कि फिलहाल आवेदन की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

Tस्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय

स्कॉलरशिप का नाम: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप

आवेदन की आखिरी तारीख: अक्टूबर 31, 2024

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो: नवंबर 15, 2024

जानें स्कीम के बारे में

डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी, शिक्षा मंत्रालय के तहक एनएसपी मतलब नेशनल कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम है। इसके तहत आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के मेहनती स्टूडोंट्स को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए कक्षा आठवीं से स्कॉलरशिप दी जाती है। जिससे वो सेकेंडरी तक अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस स्कीम में क्लास 9 से 12वीं तक 1,00,000 स्टूडेंट्स जिनकी पारिवारिक आमदनी साल के 3,50000 रुपए से कम है, उन्हें 12000 रुपए सालाना यानी 1000 रुपए प्रति माह देते हैं। कक्षा 7वीं से आठवीं तक का हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का एक फिक्स कोटा है।

कैसे करना है आवेदन

आपको बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ओटीआर भरना होगा।वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) आधार/आधार रजिस्ट्रेशन आईडी (ईआईडी) के आधार पर जारी किया गया एक ययूनीक 14-अंकों का नंबर है और यह स्टूडेंट के पूरे शैक्षणिक करियर के लिए लागू होता है। ओटीआर स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं रहती है। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी ओटीआर आईडी से आवेदन कर सकते हैं।

यहां आप विभिन्न स्कॉलशिप के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।स्कॉलशिफ कई कैटेगरी की हैं। इसमें विंकलांग स्टूडेंट्स के लिए, यूजीसी के लिए एनसीईआरटी के लिए भी स्कॉलरशिप हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें