Hindi Newsकरियर न्यूज़Now Bihar Board work can be done online, correction in name, work related to application will be done online

बिहार बोर्ड के अब ऑनलाइन करा सकेंगे काम, नाम में सुधार, आवेदन से जुड़े काम होंगे ऑनलाइन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बड़ा निर्णय लिया है। नौ प्रमंडल में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताThu, 21 Nov 2024 07:49 AM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बड़ा निर्णय लिया है। नौ प्रमंडल में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके तहत बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को अपना काम कराने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। सभी काम विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकेंगे

विद्यार्थी मार्कशीट में नाम में सुधार, जन्म तिथि में सुधार, मार्कशीट के लिए आवेदन, यदि उनका मार्कशीट खो गया है तो उसके लिए आवेदन आदि सभी कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रमंडलीय कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। विद्यार्थी जिस शिक्षण संस्थान से पढ़े हैं, वहां के प्रधान से अग्रेषित (फॉरवर्डिंग) कराने का काम कराएंगे। यानी विद्यार्थी ने जिस शिक्षण संस्थान से मैट्रिक या इंटर की पढ़ाई पूरी की है, उस विद्यालय के प्रधान से सभी चीज सत्यापित कराएंगे। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाकर सभी कागजात ऑनलाइन अपलोड करेंगे।

मालूम हो कि अबतक यह व्यवस्था ऑफलाइन थी। इसमें विद्यार्थियों को इन सभी कार्यों के लिए प्रमंडल कार्यालय के काउंटर पर जाना पड़ता था। अब इस व्यवस्था के तहत ऑनलाइन सभी प्रक्रिया को विद्यार्थी घर बैठे पूरी कर सकेंगे। विद्यार्थियों के आवेदन के निष्पादन के बाद उनके दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके पते पर पहुंचाया जाएगा। बोर्ड की ओर से इस व्यवस्था को ऑनलाइन करने के लिए काम शुरु हो गया है।

एआई आवेदनों को करेगा सत्यापित

बिहर बोर्ड की ओर से अपने कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इस ऑनलाइन व्यवस्था के तहत आए आवेदनों को भी एआई सत्यापित करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें