Hindi Newsकरियर न्यूज़NOU Admissoin: Nalanda Open University pg course admission begins UGC given recognition

NOU : नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 15 PG कोर्स में आवेदन कल से, UGC ने हाल में दी थी मान्यता

  • नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक सिर्फ पीजी के विभिन्न कोर्स में नामांकन का मौका है। दो साल के बाद यूजीसी ने नामांकन की अनुमति मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 15 Oct 2024 07:45 AM
share Share

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) को दो साल के बाद सत्र 2024-25 में एडमिशन की अनुमति मिल गई है। नए सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 15 नवंबर देर रात तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक सक्रिय हो जाएगा। छात्र-छात्राएं 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने पीजी में 30 विषयों में नामांकन की अनुमति मांगी गई थी। अभी पीजी के 15 कोर्स में नामांकन की अनुमति मिली है। वहीं यूजी के लिए अभी मान्यता नहीं मिली है। इसके लिए दुबारा टीम यूजीसी में जाएगी।

एनओयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा। 16 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी पीजी कोर्स में नामांकन के लिए लिंक ओपन होगा। यूजी कोर्स के लिए अनुमति मिलने के बाद यूजी में भी नामांकन शुरू हो जाएगी।

इन विषयों में दाखिला

1.रसायनशास्त्र

2.पर्यावरण विज्ञान

3.गणित

4.बॉटनी

5.भौतिकी

6.अर्थशास्त्र

7.गृह विज्ञान

8.हिन्दी

9.मनोविज्ञान

10.शिक्षा

11.भूगोल

12.लोक प्रशासन

13. एमकॉम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें