Hindi Newsकरियर न्यूज़NMMSS Scholoarship 2024-25 Application Last date Extended till 16 november 2024

NMMSS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी,अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

  • NMMSS Scholoarship 2024-25 Application Last date Extended : शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल मीन्स कम् मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 10:42 AM
share Share

NMMSS Scholoarship 2024-25 Application Last Date : शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल मीन्स कम् मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम(NMMSS) 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 तक कर दिया है। स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) scholarship.gov.in पर जाकर एनएमएमएसएस 2024 के आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर के लिए है। जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ने की दर को कम करना है। है। स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी का कक्षा 8 का छात्र होना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं कक्षा उत्तीर्ण किया हो। वहीं, आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स कक्षा 7 में 50 प्रतिशत होने जरूरी है। आवेदन के लिए स्टूडेंट के परिवार की सलाना आय 3.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकारी और सहकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल, सैनिक विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने करे वाले स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने तक प्रदान की जाएगी, लेकिन आगे लाभ पाने के लिए विद्यार्थी को दसवीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और ग्यारहवीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप ?

स्टूडेंट्स को हर साल 12000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। पहले यह राशि 6000 रुपए थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया गया है।

कैसे करें अप्लाई?

एनएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in. पर जाएं।

जरूरी क्रेडेंशियल के जरिए रजिस्टर करें।

अब आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करें।

भविष्य की जरुरतों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

एनएसबी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।

'Status' की लिंक पर क्लिक करें और 'Application Status' के विकल्प को चुनें।

अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें