Hindi Newsकरियर न्यूज़NMMSS scholarship 2024 2025 last date extended till 30 september apply on scholarshipsgovin

NMMSS Scholarship: स्टूडेंट्स के लिए NMMSS स्कॉलरशिप पाने का मौका, साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये

  • NMMSS scholarship 2024-2025: स्टूडेंट्स के लिए NMMSS 2024-25 स्कॉलरशिप पाने का खास मौका है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on
NMMSS Scholarship: स्टूडेंट्स के लिए NMMSS स्कॉलरशिप पाने का मौका, साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये

NMMSS 2024-25: शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल मीन्स कम् मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) 2024-25 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का यह एक सुनहरा मौका है। इसलिए स्टूडेंट्स आज ही इस स्कॉलरशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in  पर जाकर आवेदन करें।

योग्यता-

1. स्टूडेंट का कक्षा आठवीं का छात्र होना आवश्यक है, इससे अलावा छात्र ने सफलतापूर्वक कक्षा सातवीं को कम से कम 55 प्रतिशत अंक से पास किया हो। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी है।

2. जो स्टूडेंट्स सरकारी और सहकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्राइवेट स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), केंद्रीय विद्यालय (KV) और सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

3. स्टूडेंट के परिवार की वार्षिक आय (इनकम) 3.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

4. अगर स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप का लाभ आगे की कक्षाओं में भी प्राप्त करना है तो उसे दसवीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत और ग्यारहवीं कक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

परीक्षा पैटर्न-

स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए दो परीक्षाओं को देना होगा। पहली परीक्षा मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) की देनी होगी और दूसरी परीक्षा स्काॅलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) की देनी होगी।

एप्लीकेशन फीस-

इस स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने के लिए स्टूडेंट्स को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

स्कॉलरशिप राशि-

स्टूडेंट्स को हर साल स्कॉलरशिप के रूप में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 6000 रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया गया है।

स्कॉलरशिप नोटिफिकेशन लिंक

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को जरूर पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें