Hindi Newsकरियर न्यूज़NIT Faculty Recruitment 2024 for 132 posts apply at nitj.ac.in know details here

NIT Vacancy 2024: एनआईटी में निकली प्रोफेसर पदों पर नौकरी, जानें डिटेल्स

  • NIT Faculty Recruitment 2024: एनआईटी में जॉब पाने का सुनहरा मौका आ गया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

NIT professor vacancy 2024: एनआईटी में जॉब पाने का सुनहरा मौका आ गया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 132 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2024 है। आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2024 है।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II (वेतन स्तर 10)- 69 पद

2. असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I (वेतन स्तर 12)- 26 पद

3. एसोसिएट प्रोफेसर (वेतन स्तर 13A2)- 31 पद

4. प्रोफेसर (वेतन स्तर 14A)- 6 पद

योग्यता-

1. 60 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवारों को विशेष परिस्थिती में ही मौका दिया जाएगा।

2. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी सहायक स्व-सत्यापित दस्तावेजों (Self Attested Document) के साथ 27 नवंबर, 2024 तक रजिस्ट्रार, डॉ बी आर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोरेक कैंपस, जालंधर, पंजाब पिन-144008 के ऑफिस में भेज सकते हैं।

विदेशी (ओवरसीज) उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करने से छूट दी गई है। हालांकि, उन्हें सभी सहायक दस्तावेजों को एक ही पीडीएफ फाइल में ई-मेल द्वारा recruitmentfaculty2024@gmail.com और dfw@nitj.ac.in पर हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख पर या उससे पहले भेजना होगा, आखिरी तारीख के बाद प्राप्त हुई एप्लीकेशन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

एनआईटी वैकेंसी 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें