NIT में 83 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट, BTech में 8 लाख औसत पैकेज, सरकारी कंपनियों ने भी बरसाई नौकरियां
- एनआईटी, गोवा का बीटेक व एमटेक का ओवरऑल कैंपस प्लेसमेंट 83 प्रतिशत रहा। बीटेक के स्टूडेंट्स का औैसत सैलरी पैकेज 8 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा। जबकि बेस्ट सैलरी पैकेज सालाना 20 लाख रुपये का रहा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), गोवा का ओवरऑल कैंपस प्लेसमेंट 83 प्रतिशत रहा। बीटेक के स्टूडेंट्स का औैसत सैलरी पैकेज 8 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा। जबकि बेस्ट सैलरी पैकेज सालाना 20 लाख रुपये का रहा। एनआईटी, गोवा के निदेशक ओमप्रकाश जायसवाल ने यह जानकारी दी। वह संस्थान के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। जायसवाल ने कहा, "मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 2023-24 के बीटेक और एमटेक छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए 120 से अधिक कंपनियों ने एनआईटी गोवा का दौरा किया। 40 से अधिक कंपनियों ने एनआईटी गोवा के छात्रों को ऑफर दिए। वैश्विक मंदी और दुनिया भर में जॉब की कमी के बावजूद हमारे छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।"
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल ने कहा कि इस प्लेसमेंट सीजन की एक बड़ी बात यह थी मेकॉन और बीएसईएस जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए और उनके द्वारा कुछ छात्रों का चयन किया गया। उन्होंने कहा, 'हमारे बहुत से छात्र बीईएल व बीपीसीएल जैसी प्रतिष्ठित पीएसयू कंपनियों में पहले से काम कर रहे हैं। अमूमन 100 फीसदी एमटेक स्टूडेंट्स को एएमडी, ग्लोबल फाउंड्रीज, इंटेल, क्वालकॉम, स्मार्ट एसओसी, डेल, बोस्च जैसी नामी मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप ऑफर हुई।'
उन्होंने बताया कि एमटेक वीएलएसआई के 17 में से 12 स्टूडेंट्स को इंटेल, मारवेल, सिनोप्सिज और केडेंस जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर हुई है। एमटेक में मारवेल कंपनी ने 35 लाख का सर्वाधिक पैकेज ऑफर किया। औसत पैकेज 20 लाख का रहा।
NIT में BTech की छात्रा को 1.23 करोड़ का रिकॉर्ड पैकेज, 6 स्टूडेंट को 82 लाख सैलरी का जॉब ऑफर
जायसवाल ने कहा कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के सात में से तीन एमटेक छात्रों की जॉब डेल, इनफिनियन, थिंकसीड सिस्टम्स जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप के दौरान ही पक्की हो गई। इनमें सर्वाधिक पैकेज 19 लाख और औसत पैकेज 14 लाख का रहा।
दीक्षांत समारोह में कुल 207 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कुल 166 छात्रों को बीटेक की डिग्री दी गई, जबकि 28 को एमटेक और 13 छात्रों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए टॉपर्स को 10 पदक भी दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।