Hindi Newsकरियर न्यूज़NIT: Admission in 9 part time courses of MTech level in engineering in NIT

NIT : एनआईटी में इंजीनियरिंग के MTech लेवल के 9 पार्ट टाइम कोर्स में एडमिशन

  • NIT Admission : एनआईटी जमशेदपुर में इसबार एमटेक स्तर के नौ पार्ट टाइम कोर्स में नामांकन लिया जा रहा है। कोर्स के लिए कुल 180 सीटों निर्धारित है। इनमें से एक-एक कोर्स के लिए 20-20 सीटें हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुरSat, 31 Aug 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

एनआईटी जमशेदपुर में इसबार एमटेक स्तर के नौ पार्ट टाइम कोर्स में नामांकन लिया जा रहा है। कोर्स के लिए कुल 180 सीटों निर्धारित है। इनमें से एक-एक कोर्स के लिए 20-20 सीटें हैं। एमटेक स्तर के इन कोर्स की अवधि तीन साल की होगी। इसमें सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग का कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में दो कोर्स कराए जा रहे हैं। इनमें एक एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग व दूसरा एमटेक इन इंफॉर्मेशनल सिस्टम सेक्यूरिटी इंजीनियरिंग शामिल है।

इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच में वीएलएसआई एंड इंबेडेड सिस्टम इंजीनियरिंग कोर्स में 20 सीटों पर नामांकन लिए जा रहा है। मेकानिकल इंजीनियरिंग में एमटेक इन मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में भी तीन साल के पार्ट टाइम कोर्स में 20 सीटों पर नामांकन लिया जे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें