राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 1410 खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर, नर्सिंग अधिकारी, टेक्नीशियन के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इसके साथ ही, एनएचएम के तहत संचालित की जा रही योजनाओं के लिए तकनीकी स्टाफ तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर, नर्सिंग अधिकारी, टेक्नीशियन के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इसके साथ ही, एनएचएम के तहत संचालित की जा रही योजनाओं के लिए तकनीकी स्टाफ तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है। विदित है कि उत्तराखंड में एनएचएम के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों समेत सभी संवर्गों में 6246 पद मंजूर हैं। चार हजार 836 कर्मचारी पहले से कार्यरत हैं, जबकि 1410 पद खाली चल रहे हैं।
कर्मचारियों की कमी से स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित होने के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को एनएचएम के तहत खाली पद भरने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार इन पदों को भरने की कवायद शुरू करने जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि एनएचएम के तहत खाली पद जल्द से जल्द भरने के निर्देश दे दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगी 391 एएनएम
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड को जल्द ही 391 एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) मिल जाएंगी। चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 18 से 30 सितंबर तक अभिलेख सत्यापन के बाद मैरिट जारी की जाएगी। खाली सभी पदों को तेजी से भरा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।