NZIST Scholarship: न्यूजीलैंड में पढ़ने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप, जानें डिटेल्स
New zealand Scholarship: न्यूजीलैंड में पढ़ाई का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी। एक करोड़ रुपये से ज्यादा की स्कॉलरशिप फुल टाईम प्रोग्राम 2025 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
क्या आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? लेकिन आपको पता नहीं है कि आप को कौन-सी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए। तो आपको बता दें कि अगर आप न्यूजीलैंड में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने के लिए अब इंडियन स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की स्कॉलरशिप मिलेगी। एजुकेशन न्यूजीलैंड मनपोउ की ते आओ और ते पुकेंगा-न्यूजीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स एंड टेक्नोलॉजी (NZIST) ने इंडियन स्टूडेंट्स के लिए विशेष रूप से एक नई पहल की घोषणा की है, जिसमें इंडियन स्टूडेंट्स के लिए 1 रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप की पेशकश की गई है।
प्रेस रिलीज के अनुसार हाल ही में, नई दिल्ली में न्यूजीलैंड हाई कमीशन में आयोजित एक कार्यक्रम में 2025 में न्यूजीलैंड में फुल टाईम प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर इंडियन स्टूडेंट्स को न्यूजीलैंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कॉलरशिप और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) मिलकर स्कॉलरशिप देंगे।
प्रेस रिलीज के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट न्यूजीलैंड के इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं, जो करियर-फोकस्ड अप्लाइड शिक्षा प्रदान करते हैं, इंडस्ट्री और लोकल समुदायों से जुड़े होते हैं और वास्तविक दुनिया में सीखने के अनुभव प्रदान करते हैं।
स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल कुछ प्रोग्रामों में कृषि-प्रौद्योगिकी (एग्री – टेक्नोलॉजी), अप्लाइड हेल्थ साइंस, जलीय कृषि (Aquaculture), आर्किटेक्चर, बायो- टेक्नोलॉजी, कंस्ट्रक्शन, कंप्यूटिंग सिस्टम, डिजिटल टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग (कई स्पेशलाइजेशन) खाद्य (फूड) टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, समुद्री संरक्षण, नर्सिंग, क्वांटीटी सर्वेक्षण, पशु चिकित्सा नर्सिंग और विटिकल्चर शामिल हैं।
आपको बता दें कि, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए विंडों खुली है। एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया, प्रोग्रामों और इंस्टीट्यूट डिटेल्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को tepukenga.ac.nz/scholarship/पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।