Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET-PG 2024 Counselling: 820 seats Additional Seats Added

NEET-PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग के लिए 820 सीटें बढ़ीं

  • पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटेों को इस साल केंद्रीय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बढ़ाया गया है। इसमें ऑल इंडिया कोटा,डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीएनबी(डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड ) एंड डिप्लोमा शामिल है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 09:40 AM
share Share

पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को इस साल केंद्रीय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बढ़ाया गया है। कुल 820 सीटों को बढ़ाया है जिसमें ऑल इंडिया कोटा,डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीएनबी(डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड ) एंड डिप्लोमा की सीटें शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सीटें डीम्ड यूनिवर्सिटी और डीएनबी में बढ़ाई गई हैं। आपको बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सीट मेट्रिक्स शनिवार को सेंट्रल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया। कई स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि कुछ सरकारी कॉलेज ऑल इंडिया सीट मेट्रिक्स कोटे में नहीं हैं। जिन्हें जल्दी ही जोड़ा जाना चाहिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के अनुसार सिर्फ डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 और 103 जनरल मेडिसिन में बढ़ाई गई है। जनरल मेडिसिन स्टूडेंट्स में पॉपुलर ब्रांच है। इसके बाद ऑर्थोपेडिक्स में 65 सीटें और जनरल सर्जरी में 48 सीटें बढ़ाई गई हैं।आपको बता दें जबकि डीएनबी में अधिकतम सीटें जनरल मेडिसिन (922) में उपलब्ध हैं, इसके बाद एनेस्थीसिया में 620 सीटें और सामान्य सर्जरी में 500 सीटें उपलब्ध हैं। इसके विपरीत, दो साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए, पीडियाट्रिक्स ब्रांच में अधिक सीटें जोड़ी गई हैं।

नीट पीजी रिजल्ट आने के दो महीने बाद पीजी मेडिकल प्रवेश शुरू हुए। जबकि नतीजे 23 अगस्त को आए थे और रजिस्ट्रेशन उसके तुरंत बाद शुरू हो गए थे, विकल्प भरने की प्रक्रिया अब शुरू हुई। आपको बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा। पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक चॉइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। आपको बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (MD, MS, MDS, DNB)पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें