NEET UG: इस तरह करें नीट यूजी की तैयारी, किस स्कोर पर मिल सकती है सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट
नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को यहां हम बताएंगे, नीट की तैयारी के कुछ टिप्स और आपको कितने स्कोर तक के लिए तैयारी करनी चाहिए, जिससे आपका एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट पर हो जाए।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिए देशभर के एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता खुलता है। हर साल लाखों उम्मीदवार नीट यूजी की परीक्षा देते हैं। इस साल अभी तक नीट का नोटिफिकेशन नहीं आया है। आपको बता दें कि अधिकतर उम्मीदवारों की उम्मीद होती है कि उनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो जाए। नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को यहां हम बताएंगे, नीट की तैयारी के कुछ टिप्स और आपको कितने स्कोर तक के लिए तैयारी करनी चाहिए, जिससे आपका एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट पर हो जाए।
क्या है एक्सपर्ट की राय
करियर काउंसलर आशीष आदर्श के अनुसार जैसा कि आप जानते हैं कि जिस राज्य में जो मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं, उनमें 85 सीटों पर उस राज्य के छात्रों को ही डोमिसाइल होने के कारण दाखिला मिलता है। इस कारण, हर स्टेट का कट-ऑफ अलग अलग होता है और अधिक कट-ऑफ वाले राज्यों के छात्रों को कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। अभी तक देखे गए ट्रेंड के अनुसार अगर एम्स की बात करें, तो 705 से अधिक स्कोर से एडमिशन सिक्योर हो सकता है। वहीं जनरल कैटेगरी में 610 से अधिक स्कोर पर, एससी में 500 से अधिक व एसटी में 450 से अधिक स्कोर पर कहीं न कहीं सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिल जाने की उम्मीद है।
यहां हम आपको नीट स्कोर का जनरल ब्रैक डाउन बता रहे है, जिसमें आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है। यहां हम सिर्फ संभावना बता रहे हैं, इनका वास्तविक आंकड़ों से कोई लेना देना नहीं है।
700 से ज्यादा अंक:यह एक्सेप्शनल स्कोर रैंज कही जाती है, इतना स्कोर आने पर आपके लिए बड़े और प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स, जिपमर, लैडी हार्डिंग, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का रास्ता खुलता है। अधिकतर टॉपर्स इसी रैंक वाले होते हैं। यह बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है और उम्मीदवार को अपनी पसंद के अनुसार के कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
650-700 से ज्यादा अंक: 650-700 से ज्यादा अंक भी बहुत अच्छे माने जाते हैं, इससे भी आपका राज्य के अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता खुलता है। यह थोड़ा टफ स्कोर रेंज है जिसे कॉम्पिटीशन अधिक रहता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस स्कोर में एडमिशन नहीं मिलेगा। इस स्कोर में आपको काउंसलिंग के दूसरे या तीसरे दौर में एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट दिला सकती है। 550 स्कोर वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 में अच्छी रैंक मिलने की संभावना है।
550 से कम का स्कोर
50 अंक से नीचे: कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज इस कैटेगरी में एडमिशन स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट सिक्योर करना सामान्य वर्ग के लिए दिक्कत भरा हो सकता है।
कैसे करें नीट की तैयारी
अगर आप नीट की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले अच्छे से सिलेबस और पैटर्न को समझ लें। अपने लिए उसी हिसाब से टाइमटेबल बनाएं, हर विषय के लिए अलग-अलग, उसके नंबरों के हिसाब से टाइम निकालें और रोज रिवाइज करें।
आपकी क्या तैयारी है और आपके कौन से वीक एरिया हैं, उसके लिए आपको मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए। वीक एरिया को सुधारने के लिए एकस्ट्रा एफर्ट दिखाने चाहिए और एडिशनल टाइम भी देना चाहिए।
बीच-बीच में अपने लिए भी समय निकालें, जिससे आपको तनाव न हो, इसके अलावा एग्जाम में होने वाले किसी भी बदलाव को लेकर अपडेट रहें।
अपने एग्जाम को दिए गए टाइम फ्रेम में करने के लिए एक प्रभावशाली टाइम मैनेजमेंट स्किल्स बनाएं, जिससे आपको अच्छी से उसी टाइम में सवालों को हल करने की प्रैक्टिस करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।