सरकार ने किया साफ, CUET साल में सिर्फ एक बार ही; NEET UG पर क्या बोले शिक्षा मंत्री
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर कहा है कि नीट यूजी पहले की तरह ही पेन पेपर मोड से होती रहे या फिर इसे भी सीबीटी में बदल देना चाहिए, इस विषय पर शिक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट लेवल (सीयूईटी - यूजी) का आयोजन साल में एक ही बार होता रहेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर कहा है कि नीट यूजी पहले की तरह ही पेन पेपर मोड से होती रहे या फिर इसे भी कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में बदल देना चाहिए, इस विषय पर शिक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है।
एनटीए की बदलेगी सूरत, होगा कायाकल्प
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2025 में एनटीए का पुनर्गठन करने का भी ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि एनटीए 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी और केवल उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। वह केवल एंट्रेंस एग्जाम ही कराएगा।
मेडिकल में दाखिल के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के पेपर कथित तौर पर लीक होने और अन्य अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद इस साल की शुरुआत में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिए थे जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया है।
एनटीए से छीना गया भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा
उन्होंने कहा, ‘सरकार भविष्य में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार कर रही है। एनटीए का 2025 में पुनर्गठन किया जाएगा, कम से कम दस नए पद सृजित किए जा रहे हैं और परीक्षा में एक भी गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एटीए के कामकाज में कई बदलाव किए जाएंगे।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।