Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG: new MBBS seats added in neet couselling stray vacancy round seats vacant in AIIMS BHU

NEET UG : स्ट्रे वैकेंसी राउंड में MBBS की कई नई सीटें एड की गईं, AIIMS समेत कई जगह सीटें खाली

  • MBBS vacant seats : एमसीसी ने नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में एमबीबीएस की कुछ नई सीटें एड की हैं। जोड़ी गई सीटों में आठ एमबीबीएस की सीटें हैं, 1 बीडीएस की और एक बीएससी नर्सिंग की।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 10:55 AM
share Share

MBBS vacant seats : एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में एमबीबीएस की कुछ नई सीटें एड की हैं। जोड़ी गई सीटों में आठ एमबीबीएस की सीटें हैं, 1 बीडीएस की और एक बीएससी नर्सिंग की। सिम्बायोसिस मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन पुणे, इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम भुवनेश्वर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मछलीपटनम, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज वर्धा, श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज नागपुर, श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च चेन्नई, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च पांडिचेरी में एक एक एमबीबीएस की सीट एड की गई हैं। बीएसससी नर्सिंग की सीट बीएचयू, वाराणसी में ओबीसी कैटेगरी कोटे में जोड़ी गई है। मानव रचना डेंटल कॉलेज फरीदाबाद में बीडीएस की सीट एड की गई है।

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट यूजी-2024 की रैंक से एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में रिक्त रहीं सीटों को भर रही है। इस राउंड में एम्स समेत कई मेडिकल कॉलेजों में 80 से ज्यादा खाली पड़ी सीटें ऑफर की गई हैं।

नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड

फीस का भुगतान - 20 से 21 नवंबर, 2024

विकल्प भरना और लॉक करना- 20 से 22 नवंबर, 2024

सीट आवंटन की प्रक्रिया- 23 नवंबर, 2024

सीट आवंटन परिणाम- 24 नवंबर, 2024

आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग- 25 से 30 नवंबर, 2024

- सभी ऑल इंडिया कोटा उम्मीदवारों को चाहे उनकी श्रेणी कुछ भी हो सरकारी सीटों के लिए चॉइस भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा।

- डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए चॉइस भरने के लिए 3,00,000 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा।

- जो उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में उन्हें आवंटित सीटों में शामिल नहीं होते हैं, न सिर्फ उनकी सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी, बल्कि वे नीट यूजी 2025 परीक्षा देने के पात्र नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें