NEET UG : राजस्थान में राउंड-2 के लिए नया सीट मैट्रिक्स जारी, MBBS की 2356 सीटें खाली, NRI कोटे की 377 सीटें
- राजस्थान के नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने दूसरे राउंड का संशोधित सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया। एमबीबीएस की 2356 सीटें उपलब्ध हैं। बीडीएस की राज्य में राउंड 2 के लिए 716 सीटें हैं।
राजस्थान के नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए दूसरे राउंड का संशोधित सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया। सीट मैट्रिक्स के अनुसार राउंड-2 काउंसलिंग में दाखिले के लिए एमबीबीएस की 2356 सीटें उपलब्ध हैं। इसमें 377 सीटें एनआरआई कोटे की हैं। वहीं बीडीएस की राज्य में राउंड 2 के लिए 716 सीटें हैं। आपको बता दें कि यह चौथी बार है जब संशोधित सीट मैट्रिक्स जारी किया गया है। इससे पहले 8 सितंबर, 15 सितंबर, 23 सितंबर को जारी हो चुका है। हर बार एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं हैं।
नए सीट मैट्रिक्स के अनुसार 601 सरकारी एमबीबीएस सीटें हैं। प्राइवेट एमबीबीएस सीटों की संख्या 891 है। सरकारी मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा की 487 सीट अभी खाली हैं। कल 27 सितंबर को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी हो जाएगा। उम्मीदवार 28 सितंबर से 5 अक्तूबर तक अपना राजस्थान नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी- पहला राउंड, दूसरा राउंड, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। अगर इन राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती है तो बोर्ड आगे एडमिशन राउंड कराने पर निर्णय ले सकता है।
दाखिले के लिए ये डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
सीट अलॉटमेंट लेटर
कक्षा 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
वैध आईडी सर्टिफिकेट
पासपोर्ट आकार के फोटो
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राउंड 1 में शामिल हुए उम्मीदवार, जिन्होंने अपग्रेडेशन के लिए विकल्प भरे थे, लेकिन राउंड 2 में उन्हें वही कॉलेज, सीट प्रकार और श्रेणी आवंटित की जाती है तो उन्हें उसी कॉलेज के लिए फिर से रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। यदि राउंड 2 में आवंटित कॉलेज वही है, लेकिन आवंटित सीट प्रकार या आवंटित श्रेणी बदल जाती है, तो उम्मीदवार को फिर से रिपोर्ट करना होगा।
आगे के राउंड की तिथियां बाद में घोषित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।