NEET UG : MBBS और BDS की 438 सीटों पर काउंसलिंग आज से होगी, जानें कहां कितनी सीटें खाली
- NEET UG counselling: उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पहले चरण के बाद खाली 438 सीटों पर दाखिले के लिए आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। एचएनबी मेडिकल विवि ने दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पहले चरण के बाद खाली 438 सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। एचएनबी मेडिकल विवि ने दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन, दाखिले की अंतिम तारीख 26 सितंबर रहेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल बोले, पंजीकरण फीस और सिक्योरिटी राशि केवल क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ली जाएगी।
यहां खाली हैं सीटें
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 07, देहरादून में 11, श्रीनगर में 12, अल्मोड़ा में 07, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट में 42, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 76, गौतमबुद्ध मेडिकल कॉलेज में 94, सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में 34, उत्तरांचल डेंटल कॉलेज माजरी ग्रांट में 41 सीटें हैं।
उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को फिर खोला गया समर्थ पोर्टल देहरादून। सरकारी विवि परिसर और सम्बद्ध सरकारी-निजी डिग्री कॉलेजों में 14 सितंबर तक एडमिशन होंगे। मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि एडमिशन से चूके छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने के लिए 11 से 14 सितम्बर तक समर्थ पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। 13 सितम्बर तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन प्रवेश हो सकेंगे।
एचएनबी मेडिकल विवि से दूसरे चरण का शेड्यूल जारी
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस और सिक्योरिटी राशि भुगतान, नए अभ्यर्थियों की च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग के साथ ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन, सीट अपग्रेडेशन 11 सितंबर को 11 बजे से 17 नवंबर
- सीट सरेंडर, वापसी और रिजाइनिंग 17 सितंबर को शाम पांच बजे तक
- डाटा प्रोसेसिंग 18 से 19 सितंबर
- रिजल्ट की घोषणा 20 सितंबर
- मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अंतिम तारीख 26 सितंबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।