Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Counselling 2024: more mbbs bds seats added MCC NEET UG schedule revised Round 2 registration window reopens

NEET UG Counselling: MBBS की और सीटें एड होने के चलते नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल बदला, फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो

  • NEET UG Counselling 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग दाखिले के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया है। एमसीसी ने नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 16 सितंबर तक के लिए फिर से खोल दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 05:23 AM
share Share

NEET UG Counselling 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग दाखिले के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया है। एमसीसी ने नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 13 सितंबर से 16 सितंबर तक के लिए फिर से खोल दी है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं। दरअसल हाल में एनएमसी/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कई मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र (एलओपी) जारी किए गए हैं। नीट यूजी राउंड 2 के सीट मैट्रिक्स में नई एमबीबीएस सीटें जोड़ने के लिए शेड्यूल को बदला किया गया है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2024 है। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग सुविधा लिंक 16 सितंबर, 2024 को रात 11.55 बजे तक खुल रहेगा रहेगा। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 17 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक चलेगी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर, 2024 को घोषित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट होगी, उन्हें अपने आवंटित कॉलेज में 20 सितंबर से 27 सितंबर, 2024 तक रिपोर्ट करना होगा। जॉइन करने वाले स्टूडेंट्स का डेटा 28 सितंबर से 30 सितंबर तक वेरिफाई किया जाएगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट

स्टूडेंट्स को अपने साथ नीट यूजी स्कोर कार्ड 2024, सीट अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10, 12 की मार्कशीट, सरकार द्वारा जारी आईडी, जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी और आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ लाने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें