Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Counselling 2024: MBBS adds seat MCC revises eligibility for stray vacancy round

NEET UG : MCC ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के योग्यता नियम बदले, MBBS सीट एड, नीट 2025 से बाहर होंगे ये छात्र

  • NEET UG Counselling 2024: जो अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आवंटित सीटों को जॉइन नहीं करेंगे, उनकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी और ऐसे अभ्यर्थियों को अगले वर्ष यानी 2025 के लिए नीट परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पात्रता नियमों में संशोधन किया है। इसके अलावा एमसीसी ने अदालत के आदेश की पालना करते हुए एक सीट भी जोड़ी है। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में कोर्ट के आदेश के बाद श्री लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कुडापक्कम पोस्ट, विल्लियानूर, पुडुचेरी की एक सीट को शामिल किया गया है। इसके अलावा एमसीसी ने सभी राज्य काउंसलिंग अथॉरिटीज को एक अहम नोटिस जारी कर कहा है कि वे सभी राउंड में सभी जॉइन करने वाले स्टूडेंट्स का डाटा 25 अक्टूबर शाम 05:00 बजे तक शेयर करें ताकि किसी राज्य में सीट जॉइन करने वाले स्टूडेंट को ऑल इंडिया कोटा स्ट्रे राउंड वैकेंसी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से पहले लिस्ट से हटाया जा सके।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे-वैकेंसी राउंड की पात्रता के नियम

- ऐसे अभ्यर्थी जिसके पास ऑल इंडिया कोटा या राज्य कोटा में कोई भी सीट नहीं है, वे एमसीसी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के पात्र हैं।

- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने राउंड 3 में एमससी की ओर से अलॉट की गई सीटों को जॉइन नहीं किया था, वे इस राउंड में हिस्सा लेने के लिए योग्य नहीं हैं। हालांकि एमसीसी राउंड 3 में जिन्होंने रिपोर्ट नहीं किया वे अभ्यर्थी राज्य यूजी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

- जिन अभ्यर्थियों ने पहले वाले राउंड्स में राज्य कोटा की सीटों को जॉइन किया था, वे इस राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।

- जो अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आवंटित सीटों को जॉइन नहीं करेंगे, उनकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी तथा ऐसे अभ्यर्थियों को अगले वर्ष यानी 2025 के लिए नीट परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।

- एमसीसी द्वारा आयोजित राउंड-3 के शामिल अभ्यर्थियों का डेटा स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के साथ साझा किया जाएगा और ऐसे अभ्यर्थियों को स्टेट कोटा काउंसलिंग में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा।

- अभ्यर्थी राज्य कोटा सीटों की काउंसलिंग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग 2024 राउंड के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 है। चॉइस फिलिंग और लॉक करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2024 है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 अक्टूबर, 2024 को आएगा। अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 30 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें