NEET UG Counselling : आज आएगा नीट काउंसलिंग फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, देखें डॉक्यूमेंट लिस्ट
- MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी आज 23 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 21 अगस्त को खत्म हो गई।
MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी आज 23 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए सीट लॉकिंग की प्रक्रिया mcc.nic.in पर 21 अगस्त को खत्म हो गई। एमसीसी ने चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी थी। कल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अलॉटेड मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। 30 अगस्त और 31 अगस्त के उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन होगा।
एमसीसी काउंसलिंग से सरकरी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड/ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी/ एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा। शेष 85 फीसदी सीटें स्टेट लेवल काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी। काउंसलिंग प्रक्रिया 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और बीडीएस की 27,868 सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अलावा करीब 1,000 बीएससी नर्सिंग सीटों पर भी दाखिला मिलेगा। देश की आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में कई सीटें अलॉट की जाएंगी।
नीट काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकंसी राउंड। पूरी दाखिला प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 तक खत्म होनी है। दूसरे राउंड की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होगी। सीट अलॉटमेंट व वेरिफिकेशन 11-12 सितंबर को होगा।
एमसीसी ने छात्रों से कहा है कि वे काउंसलिंग अपडेट्स के लिए ‘Sandes’ ऐप डाउनलोड कर लें।
दाखिले के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
नीट यूजी एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्कोरकार्ड
पहचान प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)
कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र और मार्कशीट
आठ पासपोर्ट फोटो
अनंतिम आवंटन पत्र
जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।