Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Counseling 2024 UK: in uttarakhand mbbs and bds admission neet Counselling from 21 August four rounds

NEET UG Counselling : MBBS की 1125 और BDS की 200 सीटों के लिए काउंसलिंग 21 अगस्त से

  • Uttarakhand NEET UG Counselling : उत्तराखंड राज्य में स्टेट कोटा की सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 21 अगस्त से शुरू होगी। यह चार चरणों में होगी। प्रदेश के आठ सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1125 सीटें हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 Aug 2024 07:45 AM
share Share

उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए मंगलवार को शेड्यूल तय कर दिया गया। 21 अगस्त से पहला चरण शुरू होगा। दून मेडिकल कॉलेज में एचएनबी मेडिकल विवि की काउंसलिंग बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें काउंसलिंग से जुड़े 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई। कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने बताया कि प्रदेश के आठ सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1125 सीटें हैं। दो डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 200 सीटें हैं। चार चरण में काउंसलिंग होगी। 21 से 29 अगस्त के बीच पहला चरण होगा। दूसरा चरण 11 से 20 सितंबर के बीच होगा। तीन से 12 अक्तूबर बीच तीसरा, 21 से 25 अक्तूबर के बीच स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। तीस अक्तूबर तक दाखिले की अंतिम तिथि रखी गई है। इस मौके पर कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय जुयाल मौजूद रहे।

कहां कितनी सीटें

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 125, श्रीनगर में 150, दून मेडिकल कॉलेज में 150, अल्मोड़ा में 100, ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 150, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 150, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 150 सीटों पर दाखिल होंगे।

ऑल इंडिया कोटे की एमसीसी काउंसलिंग शुरू

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 14 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। इन राउंड में ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स कल से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (नर्सिंग) कोर्सेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग के जरिए देश के 710 मेडिकल कॉलेजों की करीब 1.10 लाख एमबीबीएस और डेंटल कॉलेजों की 27,868 बीडीएस सीटों पर दाखिला होगा। एमसीसी काउंसलिंग के जरिए ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों और सभी एम्स, JIPMER पॉन्डिचेरी की 100 फीसदी सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा। राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग वहां की

एमसीसी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन विंडो 14 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। छात्र 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग 16 अगस्त को शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11:55 बजे खत्‍म हो जाएगी। चॉइस लॉकिंग 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। भाग लेने वाले संस्थान और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 14 और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेर‍िफ‍िकेशन करेंगे। राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने आवंटित इंस्‍टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख