NEET UG : यहां MBBS की 96 सीटें खाली, फ्रॉड करके 11 लाख रैंक वालों ने ले लिया था एडमिशन
- सुभारती मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट्स की मदद से एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने का मामला सामने आया था। सबके एडमिशन रद्द हो गए। यहां अभी 96 सीटें खाली हैं।
यूपी के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। पहला राउंड खत्म होने के बाद दूसरे राउंड के लिए राज्य में एमबीबीएस कोर्स की 1,945 सीटें खाली हैं। वहीं बीडीएस कोर्स की 746 सीटें खाली हैं। ऐसे में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स की कुल 2,691 सीटें खाली हैं। दूसरे चरण की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। मनपसंद सीटों के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 26 सितंबर तक चलेगी। 28 सितंबर को सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट जारी होगा। रिजल्ट से पहले यूपी नीट यूजी का सीट मैट्रिक्स जारी किया गया है जिसके मुताबिक हाल ही में सुर्खियों में आए मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 96 सीटें खाली हैं।
सुभारती मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट्स की मदद से एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने का मामला सामने आया था। यहां बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक कोटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर 17 स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया था। लेकिन जब दस्तावेजों की जांच हुई तो 17 में से 8 विद्यार्थियों का दाखिला रद्द कर दिया गया जबकि 9 ने खुद ही सीट छोड़ दी। जिस स्टूडेंट्स के एडमिशन रद्द हुए उनकी सीटों को सेकेंड राउंड काउंसलिंग में मिलाया गया।
नीट यूजी स्टेट कोटे के तहत राउंड 1 में अल्पसंख्यक कोटे में कुल 22 सीटें थीं। इनमें से 17 सीटों पर नीट यूजी अभ्यर्थियों ने अल्पसंख्यक कोटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर एडमिशन लिया था । शिकायत के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने फर्जी सर्टिफिकेट्स की जांच का आदेश दिया था।
कौन थे वो छात्र जिनका दाखिला रद्द हुआ
मेडिकल बोर्ड ने उन उम्मीदवारों की सूची भी साझा की है जिनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर और रैंक शामिल है।
स्टूडेंट का नाम नीट रैंक
अंजलि 699371
अनन्या सिंह 876670
सिया पराशर 880390
परीक्षित राज 972639
दीक्षा आजाद 996654
ऋतिक सिंह 1160188
दीपांशु धनकड़ 1163361
आहान गौतम 1195542
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।