NEET UG 2025: पेन और पेपर मोड में होगी नीट यूजी परीक्षा, एक ही दिन और सिंगल शिफ्ट में एग्जाम
- NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर, यह जानकारी दी है कि नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड (OMR) माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर, यह जानकारी दी है कि नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड (OMR) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिस में यह कहा गया है कि "राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में एडमिशन के लिए NEET (UG) को एक सामान्य और समान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा ((NEET (UG)] के रूप में आयोजित किया जाना है। इसी तरह, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 14 के अनुसार, इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रत्येक विषय यानी BAMS, BUMS और BSMS कोर्सेज में स्नातक कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक समान NEET (UG) होगा। NEET (UG) राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS कोर्स में एडमिशन के लिए भी लागू होगा।
वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में दाखिला पाने के इच्छुक एमएनएस (सैन्य नर्सिंग सेवा) उम्मीदवारों को एनईईटी (यूजी) के लिए अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए नीट (यूजी) स्कोर का उपयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्णय लिया गया है कि नीट (यूजी) -2025 एक दिन और एक ही पाली में पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में आयोजित किया जाएगा।"
यहां पढ़ें नोटिस
इससे पहले एनटीए ने छात्रों से अनुरोध किया था कि वे नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करते समय अपने आधार कार्ड आधारित प्रमाणीकरण और अपार आईडी (APAAR ID) का उपयोग करें। यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट/पासिंग सर्टिफिकेट के अनुसार अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करा लें। इसके अलावा, उन्हें अपने आधार कार्ड को एक वैलिड मोबाईल नंबर से जोड़ना जरूरी है, ताकि ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसानी से हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।