नीट में गड़बड़ी रोकने के लिए एनटीए ने लॉन्च किया खास प्लेटफॉर्म, धोखेबाज से रहें सावधान
NTA NEET UG 2025: एनटीए ने नीट परीक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनटीए ने नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे बेईमानी करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है।

NEET UG Complain System: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। एनटीए ने नीट (NEET) परीक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनटीए ने नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे बेईमानी करने वाले संदिग्ध तत्वों के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लें। साथ ही झूठे दावे करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है।
अगर अभ्यर्थी तीन कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पोर्टल पर कर सकते हैं, जिसका लिंक एनटीए वेबसाइट पर उपलब्ध है-
1. कोई भी वेबसाइट/सोशल मीडिया अकाउंट NEET (UG) 2025 पेपर देने का दावा कर रहा हो।
2. कोई भी व्यक्ति जो नीट एग्जाम मैटेरियल देने का दावा करे।
3. एनटीए या सरकारी अधिकारी बनकर कोई व्यक्ति आप से बात करे।
NEET UG Complain Portal Direct Link
एनटीए की ओर से नीट परीक्षा में होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने का यह बहुत बड़ा कदम है। इससे छात्र किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएंगे और जो लोग नीट परीक्षा में गड़बड़ी करेंगे, उनके ऊपर एनटीए सख्त कार्रवाई करेगा। इस पोर्टल के जरिए सभी छात्र यह रिपोर्ट कर पाएंगे कि उन्होंने क्या देखा, कहां देखा और उस घटना से संबंधित उनके पास क्या प्रूफ है, जिसे वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे।
एनटीए की ओर से नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 मई 2025 है।
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों से परीक्षा में तीन सेक्शन फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि बायोलॉजी सेक्शन से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों से कुल 180 अनिवार्य प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 720 होगा।