Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025: NTA important notice for neet ug admission not only mbbs bams also bds and BVSc AH courses

NEET UG 2025: एग्जाम मोड के बाद NTA ने नीट यूजी एडमिशन को लेकर जारी किया अहम नोटिस

  • NEET UG Exam 2025 : एनटीए ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नीट यूजी स्कोर से एमबीबीएस, बीएएमस, बीयूएमस, बीएसएमएस और बीएचएमस के अलावा बीडीएस और बीवीएससी एंड एएच कोर्स में भी दाखिले होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा का एग्जाम मोड घोषित करने के बाद इसके जरिए होने वाले एडमिशन को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 के अंकों से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए

बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (बीडीएस) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (बीवीएससी एंड एएच) कोर्सेज में भी दाखिले होंगे। एनटीए ने इससे पहले 17 जनवरी को जो नोटिस जारी किया था, उसमें जानकारी दी थी कि नीट यूजी के स्कोर से एमबीबीएस, बीएएमस, बीयूएमस, बीएसएमएस और बीएचएमस में दाखिले होंगे।

16 जनवरी को जारी नोटिस को आगे जारी रखते हुए एनटीए ने शनिवार को ताजा नोटिस में कहा, 'नीट यूजी 2025 के आयोजन के तरीके पर 16 जनवरी 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में यह स्पष्ट किया जाता है कि 16 जनवरी 2025 के नोटिस में दिए गए कोर्से के अलावा नीट (यूजी)-2025 के अंक और मेरिट सूची बीडीएस और बीवीएससी एंड एएच कोर्स में एडमिशन के लिए भी लागू होगी, जैसा कि संबंधित नियामक निकायों के नियमों के मुताबिक पहले किया जाता है रहा है।'

गौतलब है कि एनटीए ने पिछले साल हुए पेपर लीक के बावजूद इस साल भी नीट यूजी का आयोजन पेन एंड पेपर मोड में कराने का फैसला लिया है। जबकि सुधार कमिटी की सिफारिशों के बाद उम्मीद की जा रही थी कि नीट एग्जाम ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में कई चरणों में होगा। इसके अलावा नीट यूजी एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट को फिर से पेन पेपर मोड पर करवाने का केंद्र सरकार का फैसला चौंकाने वाला है। एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा का फैसला इस संबंध में गठित समिति की सिफारिशों पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद किया गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय, नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी), स्वास्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के बीच गहन चर्चाएं चल रही थीं। एनएमसी में शामिल सूत्रों ने बताया कि छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:सिफारिश के बावजूद NEET UG ऑनलाइन क्यों नहीं, 2 वजहों से सरकार ने लिया फैसला

नीट आवेदन से पहले आधार कार्ड और अपार को अपडेट कराना जरूरी

नीट के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अभ्यर्थियों को आधार कार्ड और अपार आईडी कार्ड प्रयोग करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने निर्देश दिए हैं। एनटीए ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है, इसके अनुसार अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन से पहले अपने आधार या अपार आईडी में यदि कोई त्रुटि (मोबाइल नंबर) आदि है तो उसे अपडेट कराना अनिवार्य है। एनटीए ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी की प्रमाणिकता आवश्यक है। जिस आधार नंबर या अपार आईडी को आवेदन के समय छात्र दे रहे हैं, उसमें दिए गए नंबर पर ही ओटीपी भेजा जाएगा, इसलिए एनटीए ने इसे अपडेट करने के लिए कहा है।

एनटीए ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी जब रजिस्ट्रेशन कराएंगे तब इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनका नाम और जन्मतिथि वही हो, जो 10वीं बोर्ड के प्रमाणपत्र में दिया गया है। इसके अनुसार कोई संशोधन है तो उसे अपडेट करा लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें