Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 If faces do not matchyou will not be allowed to take the exam

नीट यूजी 2025 : चेहरे का मिलान नहीं हुआ तो नहीं देने दिया जाएगा एग्जाम

नीट यूजी के लिए आवेदन जारी है। इसमें छात्रों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। खासकर वैसे अभ्यर्थी जिनका आधार अपडेट नहीं है। इसकी वजह से अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो जा रहे हैं। वहीं परीक्षा केंद्र पर अगर अभ्यर्थियों का चेहरा नहीं मिलेगा तो परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददात।Thu, 20 Feb 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
नीट यूजी 2025 : चेहरे का मिलान नहीं हुआ तो नहीं देने दिया जाएगा एग्जाम

नीट यूजी 2025 : नीट यूजी के लिए आवेदन जारी है। इसमें छात्रों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। खासकर वैसे अभ्यर्थी जिनका आधार अपडेट नहीं है। इसकी वजह से अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो जा रहे हैं। वहीं परीक्षा केंद्र पर अगर अभ्यर्थियों का चेहरा नहीं मिलेगा तो परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार नीट यूजी में फेस रिकोनाइजेशन सिस्टम लागू कर दिया है। एनटीए फर्जीवाड़ा रोकने और डमी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के लिए यह उपाय किया है। यह चेहरे की पहचान संबंधी तकनीक बायोमेट्रिक निगरानी का नवीनतम संस्करण है, जिसके तहत व्यक्तियों की पहचान के लिए शारीरिक विशेषताओं का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण एनटीए ने आधार को अपडेट करने को कहा है। आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च तक है। परीक्षा चार माई को होनी है। अब तक राज्य से 30 हजार से अधिक छात्र ही आवेदन कर पाये हैं, जबकि राज्य से लागातार एक लाख से अधिक छात्र नीट यूजी में आवेदन कर रहे हैं। पिछले वर्ष 1.40 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी के लिए आवेदन किया था। इस बार में आवेदन 1.50 लाख से अधिक होने की उम्मीद है।लेकिन आधार अपडेट होने में आठ से 10 दिनों का समय लग रहा है। इस कारण आवेदन की प्रक्रिया धीमी है।

आधार केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़

आधार अपडेट को लेकर आधार केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां युवा अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे है। इनमें अधिकतर मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें