Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 exam likely moving to online from pen paper mode : report

NEET UG 2025: पेन-पेपर की जगह ऑनलाइन हो सकती है नीट यूजी परीक्षा: रिपोर्ट

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी अब पेन पेपर पर भी नहीं बल्कि ऑनलाइन परीक्षा यानी कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में हो सकता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:00 PM
share Share

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी अब पेन पेपर पर भी नहीं बल्कि ऑनलाइन यानी कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में हो आयोजित हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नीट यूजी ऑनलाइन सीबीट मोड में हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और परीक्षा सुधारों के लिए एक्सपर्ट पैनल की सलाह से इस पर आम सहमति बनाई जा रही है।आपको बता दें कि इससे पहले मंत्रालय ने सात सदस्य वालों एक एक्सपर्ट पैनल बनाया था, जिसको इसरो चीफ के राधाकृष्णन लीड कर रहे हैं, जिन्होंने एनटीए एंट्रेंस एग्जाम में सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करेंगे।

पैनल को गठित तब किया गया था जब नीट यूजी एग्जाम 2024 लीक होने के आरोप लगे थे। इसरो प्रमुश राधाकृष्णनन ने बताया कि जून में पैनल ने कई स्टूडेंट्सऔर पैरेंट्स से संपर्क किया और उनकी चिताएं जानी और उनसे सुझाव लिए कि कैसे इस एंट्रेंस एग्जाम सिस्टम को टैंपर प्रूफ बनाया जाए। केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध पर बताया कि यह विचार संबंधित समिति में घूम रहा है जिसे बदलाव करने का काम सौंपा गया है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है। हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हुए विवाद ने इस विचार को और बल दिया है। कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की जरूरत है।

प्रधान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीट पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय, समिति और एनटीए के साथ परामर्श और विचार-विमर्श के आधार पर, पूरी संभावना है कि हम सीबीटी की ओर बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें