Neet PG Results 2024 : नीट पीजी के स्कोर कार्ड ऐसे कर सकेंगे चेक
- Neet PG 2024 Scorecard : एनबीईएमएस नीट पीजी का रिजल्ट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे।
Neet PG 2024 Scorecard : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेस(NBEMS) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट(नीट पीजी) 2024 का स्कोर कार्ड जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि नीट पीजी 2024 की परीक्षाएं 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थीं।
नीट पीजी 2024 : इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
स्टेप 1 : एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2 : डाउनलोड स्कोरकार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें जरूरी डिटेल्स सबमिट करें।
स्टेप 4 : स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखने लगेगा। सारी डिटेल्स अच्छे से चेक करें।
स्टेप 5 : भविष्य की जरुरतों के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल लें।
11 अगस्त को नीट पीजी एग्जाम की पहली शिफ्ट की परीक्षाएं 9:30 से लेकर 12:30 बजे तक आयोजित कराई गई थीं। जिसमें करीब 1,07,959 छात्र शामिल हुए थे। वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:30 से 07 बजे तक हुई थी। जिसमें करीब 1,08,177 विद्यार्थी शामिल हुए थे। नीट पीजी 2024 की परीक्षाएं देशभर के 170 शहरों के 416 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थी। नीट पीजी 2024 एग्जाम के लिए लगभग 2,28,540 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि करीब 216,136 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
नीट पीजी एग्जाम का आयोजन एमडी, एमएस,डीएनबी या डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। अलग-अलग कैटेगेरी के स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न कट-ऑफ पर्सेंटाइल होती है। जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों का स्कोर कम से कम 50 पर्सेंटाइल होना चाहिए। जनरल-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्ट्डेंट्स को न्यूनयतम 45 पर्सेंटाइल हासिल करना होगा। वहीं, एससी,एसटी या ओबीसी,पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स का स्कोर 40 पर्सेंटाइल होना चाहिए। इन कट-ऑफ पर्सेंटाइल के जरिए ही स्टूडेट्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।