Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Result 2024: NEET PG result is going to be released what was last year DNB MD MS cutoff

NEET PG Result 2024: जारी होने वाला है नीट पीजी रिजल्ट, क्या थी पिछले साल की MD, MS की कटऑफ

  • नीट पीजी परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को 26,168 एमडी, 13,649 एमएस, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 02:43 PM
share Share
Follow Us on

NEET PG Result 2024 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षार्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्टों में हुआ था। पइस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। आपको बता दें कि मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए की जाती है। परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित होने के चलते रिजल्ट नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के आधार पर तैयार किया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) , 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

पिछले साल कटऑफ क्या थी

आपको बता दें कि पिछले साल एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट पीजी कट-ऑफ सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 291 अंक, सामान्य-पीडब्ल्यूडी: 274 अंक, एससी, एसटी, ओबीसी (इन श्रेणियों से संबंधित पीडब्ल्यूडी सहित): 257 अंक थी।

काउंसलिंग के लिए मिनिमम मार्क्स क्राइटेरिया

नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम मार्क्स राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा अधिसूचित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन, 2023 के अनुसार होंगे-

सामान्य/EWS: 50वां पर्सेंटाइल

एससी /एसटी/ओबीस: (एससी/एसटी/ओबीसी के दिव्यांग सहित) 40वां पर्सेंटाइल

अनारक्षित दिव्यांग: 45वां पर्सेंटाइल

इन पर्सेंटाइल के लिए कट-ऑफ रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे।

नीट पीजी रिजल्ट रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे

- ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा।

- NEET-PG लिंक को सिलेक्ट करना होगा।

- NEET-PG रिजल्ट पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना होगा।

- स्क्रीन पर NEET PG रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें