Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Result 2024: Merit list for 50 AIQ seats out at natboard edu in

NEET PG : नीट पीजी 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी

NEET PG Result 2024: एनबीई ने आज नीट पीजी ऑल इंडिया 50% कोटा एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम/पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी में एडमिशन के लिए मेरिट सूची घोषित की है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 12:58 PM
share Share

नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, (NEET PG 2024) परीक्षा  की ऑल इंडिया 50% कोटा एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमोां/पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी में एडमिशन को लेकर मेरिट सूची घोषित की गई है। इसे एनबीईएमएस वेबसाइट/नीट-पीजी वबसाइट https://www.natboard.edu.in / https://nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है।  इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आपको बता दें कि अभी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का ऑल इंडिया 50% कोटा के लिए  स्कोरकार्ड अभी जारी नहीं हुआ है। इसे NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से देखा और डाउनलोड किया जा सकेगा। नोटिफिकेशन में इसके लिए तारीख 10 सितंबर बताई गई है।

ऑल इंडिया 50% कोटा एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम/पोस्ट के लिए कट-ऑफ प्रतिशत एमबीबीएस डीएनबी/डायरेक्ट 6 साल के डीआरएनबी पाठ्यक्रम और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2024-25)। प्रवेश सत्र) इस प्रकार है:

श्रेणी न्यूनतम योग्यता/ मानदंड

सामान्य/ईडब्ल्यूएस 50वां परसेंटाइल

जनरल-पीडब्ल्यूबीडी 45वां परसेंटाइल

एससी/एसटी/ओबीसी

(एससी/एसटी/ओबीसी के PwBD सहित) 40 प्रतिशत

नीट-पीजी 2024 उम्मीदवार, जिनका प्रतिशत कट-ऑफ प्रतिशत स्कोर पर या उससे अधिक है, वे अपनी-अपनी कैटेगरी में ऑल इंडिया काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य हैं।आपको बता दें कि नीट पीजी के नतीजे अगस्त में जारी किए गए थे। इंजीनियर परिवार से आने वाले डॉ. वैभव गर्ग ने NEET PG 2024 में 100 पर्सेंटाइल के साथ अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की थीष

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें