Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG : MCC revises NEET PG counselling brochure adds AFMC eligibility criteria admission

NEET PG : MCC ने नीट पीजी ब्राउशर में किया बदलाव, AFMC में दाखिले का क्राइटेरिया भी जोड़ा

  • NEET PG 2024: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग का रिवाइज्ड ब्राउशर जारी किया है। एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के इंफोर्मेशन बुलेटिन में एएफएमएस काउंसलिंग व पात्रता शर्तों को जोड़ा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 12:46 PM
share Share

NEET PG 2024: एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट पीजी काउंसलिंग का रिवाइज्ड ब्राउशर जारी किया है। एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के इंफोर्मेशन बुलेटिन में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) काउंसलिंग व पात्रता शर्तों को जोड़ा है। आपको बता दें कि एमसीसी ने लंबे इंतजार के बाद 1 नवंबर को नीट पीजी काउंसलिंग के कार्यक्रम की घोषणा की थी। नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 नवंबर है।

26 जून, 2024 को जारी एक पत्र के अनुसार, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (डीजीएएफएमएस) ने घोषणा की है कि इस वर्ष से एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज पीजी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन (प्राथमिकता III, IV और V के लिए) पाना चाह रहे उम्मीदवारों की काउंसलिंग की देखरेख करेगा। डीजीएएफएमएस आवेदनों की समीक्षा के बाद प्राथमिकता III और IV के उम्मीदवारों की पात्रता सूची एमसीसी को उपलब्ध कराएगा।

जानें कैटेगरीज

प्राथमिकता 1 - एडवांस स्पेशलिस्ट कोर्स/पीजी कोर्स में पंजीकृत एएफएमएस अधिकारी।

प्राथमिकता 2 - सरकार और एएफएमएस अधिकारियों द्वारा प्रायोजित विदेशी छात्रों को अध्ययन अवकाश प्रदान किया गया।

प्राथमिकता 3 - पैरा मिलिट्री या भारत सरकार के अन्य संगठनों द्वारा प्रायोजित मेडिकल अफसर।

प्राथमिकता 4 - सेवा से मुक्त होने के 3 वर्ष के भीतर पूर्व शॉर्ट सर्विस कमिशंड एएफएमएस अफसर।

प्राथमिकता 5 - नागरिक उम्मीदवार।

प्राथमिकता 5 वाले उम्मीदवारों को योग्यता और सीट की उपलब्धता के आधार पर उन्हें प्रोविजनली सीट अलॉट की जाएगी। इन उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन उस संस्थान में होगा जो उन्हें प्रोविजनली मिला है। केवल मेडिकली फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

नीट पीजी एएफएमसी काउंसलिंग

एएफएमएस मुख्य रूप से सेवारत चिकित्सा अधिकारियों के लिए विशेषज्ञ आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एएफएमएस पीजी शिक्षण संस्थानों में पीजी लेवल की ट्रेनिंग आयोजित करती है। भारत सरकार की प्राथमिकता प्रणाली के आधार पर पात्र नागरिक उम्मीदवारों को कोई भी अतिरिक्त सीट प्रदान की जाती है। एएफएमएस संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एमडी/एमएस/डीएनबी) में भर्ती होने वाले नागरिक डॉक्टरों को एएफएमएस में पांच साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी (एसएससी) के रूप में काम करना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें