NEET PG : क्या जारी हो चुकी है नीट पीजी परीक्षा और MBBS इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि
- NEET PG : सोशल मीडिया पर एक वायरल नोटिस में नीट पीजी परीक्षा 2025 की संभावित तिथि 15 जून 2025 बताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं सकी है।
सोशल मीडिया पर एक वायरल नोटिस में नीट पीजी परीक्षा 2025 की संभावित तिथि 15 जून 2025 बताई जा रही है। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) की ओर से सभी मेडिकल कॉलेजों को भेजे पत्र में अनिवार्य एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि 31 जुलाई 2025 बताई गई है। हालांकि इस तिथि की पुष्टि नहीं हो पाई है। एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर नीट पीजी की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 2025 सत्र के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर में नीट एसएस और नीट एमडीएस परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां शामिल थीं लेकिन इसमें नीट पीजी के बारे में नहीं बताया गया था।
मेडिकल डायलॉग की खबर के मुताबिक यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन (यूडीएफए) के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने वायरल लेटर को सही बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएमसी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी जाएगी। इस बीच एनएमसी सेक्रेटरी प्रोफेसर बी श्रीनिवास ने अभ्यर्थियों को इंतजार करने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि जल्द ही एनएमसी वेबसाइट या इसके ट्विटर हैंडल nmc_bharat पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस लेटर को फर्जी भी बता रहे हैं।
आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा से ही देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (MD, MS, MDS, DNB)पर दाखिला होता है। उम्मीदवार नीट पीजी की आधिकारिक अपडेट nbe.edu.in या https://natboard.edu.in पर जाकर ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।