NEET PG : MD व MS दाखिला प्रक्रिया में बदलाव, अब एक ही बार होगा रजिस्ट्रेशन
- नीट पीजी रिजल्ट पैटर्न में बदलाव के चलते उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमडी और एमएस की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया में इस बार तब्दीली की गई है। अब केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग होगी।
उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमडी और एमएस की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया में इस बार बदलाव कर दिया गया है। अब भारत सरकार से प्रदेश के लिए जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग होगी। अभ्यर्थी एक बार ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस बार नीट पीजी के रिजल्ट पैटर्न में बदलाव के चलते इस तरह की व्यवस्था अपनाई गई। एचएनबी मेडिकल विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
प्रदेश में आठ निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से पांच जगह पीजी की 376 सीटें हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. विजय जुयाल ने बताया कि इस बाबत एनबीईएमएस, एमसीसी और एनएमसी संग ऑनलाइन बैठक हुई। पंजीकरण 24 सितंबर को शुरू किया जा रहा है, जो केवल एक बार ही किया जाएगा। आगामी चरण में पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बांडधारी डॉक्टरों के लिए एनओसी जरूरी
पीएमएचएस के नियमित और बांडधारी डॉक्टरों के लिए डीजी हेल्थ की एनओसी जरूरी होगी। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से काउंसलिंग के सॉफ्टवेयर को भी बदलना पड़ा है। क्योंकि, पूर्व में काउंसलिंग सीधे विवि की ओर से कराई जाती रही है। अब इससे पहले पंजीकरण की लिस्ट केंद्र को भेजी जाएगी और उसके बाद वहां से बनी मेरिट लिस्ट पर काउंसलिंग होगी।
पीजी सीट का ब्योरा एचआईएमएस में 127, एसजीआरआर में 162, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 26, हल्द्वानी में 33, दून मेडिकल कॉलेज में 28 सीटें हैं।
यहां कीजिए पंजीकरण
www.hnbmu.ac.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।