Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Counselling 2024: Round 1 choice filling begins at mcc.nic.in

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले राउंड के लिए 17 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

  • देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी में नामांकन के लिए प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। नीट पीजी के 50 प्रतिशत सीटों के लिए नामांकन के लिए पोर्टल खोल कर दिया गया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी में नामांकन के लिए प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। नीट पीजी के 50 प्रतिशत सीटों के लिए नामांकन के लिए पोर्टल खोल कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) शनिवार से नीट पीजी काउंसलिंग पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की विंडो खुल गई है।

इस काउंसलिंग के माध्यम पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्ड फोर्सेज सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा। पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc. nic. in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे।

अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड-1 के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। शेड्यूल के अनुसार एमसीसी 20 नवंबर 2024 को नीट पीजी पहले राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा।

इस वर्ष एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग में देरी हुई। सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) के खिलाफ नीट पीजी की सुनवाई फिर से शुरू कर सकता है। नीट पीजी अभ्यर्थियों की मांग है कि एमबीईएमएस नीट पीजी 2024 की आंसर-की और रॉ स्कोर जारी करे ताकि परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

कोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि एनबीईएमएस ने परीक्षा से बस कुछ दिन पहले परीक्षा में बदलावों की जानकारी जारी की इससे परीक्षा पर असर पड़ा। बदले पैटर्न से कंफ्यूजन हुई।

पहला चरण 17 नवंबर तक होगा पंजीकरण

नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 नवंबर

विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि 8 से 17 नवंबर तक

सीट आवंटन प्रोसेसिंग 18 से 19 नवंबर

सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर

दाखिला एवं रिपोर्टिंग तिथि 21 से 27 नवंबर तक

दूसरा चरण 12 दिसंबर को सीट आवंटन

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण तिथि 4 से 9 दिसम्बर तक

विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि 5 से 9 दिसम्बर तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 10 से 11 दिसंबर तक

सीट आवंटन परिणाम 12 दिसंबर

प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि 13 से 20 दिसंबर तक

तीसरा चरण 2-3 जनवरी को सीट आवंटन प्रक्रिया

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण 26 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक

विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि 27 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 2 से 3 जनवरी 2025 तक

सीट आवंटन परिणाम 4 जनवरी 2025

प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक

पटना, वरीय संवाददाता। देशभर के मेडिकल कॉलेजों

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें