NEET PG Counselling 2024 : mcc.nic.in पर जारी होगा AIQ सीटों पर काउंसलिंग का शेड्यूल
- NEET PG Counselling 2024 : एमसीसी AIQ सीटों पर नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट नीट पीजी मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करने वाला है। सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग 2024 तिथि की स्थिति साफ हो सकती है।
NEET PG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ऑल इंडिया कोटा सीटों पर नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने वाला है। नीट पीजी काउंसलिंग की तिथियां और रजिस्ट्रेशन का लिंक mcc.nic.in पर देखे जा सकेंगे। एमसीसी आमतौर पर चार राउंड में नीट पीजी काउंसलिंग कराता है - ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, ऑल इंडिया कोटा राउंड 2 और ऑल इंडिया कोटा राउंड 3। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट नीट पीजी मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करने वाला है। सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग 2024 तिथि की स्थिति साफ हो सकती है। नीट पीजी अभ्यर्थियों की मांग है कि एमबीईएमएस नीट पीजी 2024 की आंसर-की और रॉ स्कोर जारी करे ताकि परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि एनबीईएमएस ने परीक्षा से बस कुछ दिन पहले एग्जाम में बदलावों की जानकारी जारी की इससे परीक्षा पर असर पड़ा। बदले पैटर्न से कंफ्यूजन हुई।
ऑल इंडिया कोटा पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2024 को शुरू हुई थी। राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एमसीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल में काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के सभी राउंड की तिथियां, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग तिथियां और अन्य जानकारियों का उल्लेख होगा।
दाखिले के समय आवश्यक दस्तावेज
- एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर (आवश्यक दस्तावेज)।
- एनबीई द्वारा जारी एडमिट कार्ड।
- एनबीई द्वारा जारी रिजल्ट/रैंक लेटर।
- एमबीबीएस/बीडीएस फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्रोफेशनल परीक्षाओं की मार्कशीट।
- एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र/प्रोविजनल प्रमाण पत्र।
यदि कोई अभ्यर्थी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए एक से अधिक आवेदन फॉर्म जमा करता हुआ पाया जाता है, तो उसे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया में क्या होगा
1- मुख्य काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन में नॉन रिफंडेबल फीस और रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि (केवल उसी खाते में वापस किया जाएगा जिससे भुगतान किया गया है) का भुगतान शामिल होगा।
2- चॉइस भरना और चॉइस लॉक करना।
3) सीट आवंटन राउंड-1 की प्रक्रिया
4) एमसीसी वेबसाइट पर राउंड-1 के रिजल्ट का प्रकाशन, सीट आवंटित उम्मीदवारों के लिए एमसीसी वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपलोड करना।
5) राउंड-1 (एक) के लिए मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग।
6) जिन उम्मीदवारों को राउंड एक (1) में सीट आवंटित की गई है, वे फ्री एग्जिट का विकल्प चुन सकते हैं और सीधे राउंड दो में भाग ले सकते हैं।
7) जिन उम्मीदवारों को राउंड एक (1) में सीट आवंटित की गई है, वे कॉलेज/संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग के बाद ही राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने की इच्छा का विकल्प चुन सकते हैं।
8) यदि रजिस्टर्ड अभ्यर्थी को राउंड वन (1) में सीट आवंटित नहीं की जाती है, तो वह बिना नए पंजीकरण के सीधे राउंड 2 में भाग ले सकता है।
9) राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को राउंड 1 के मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान/कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इस दौरान यदि अभ्यर्थी अपग्रेड करना चाहता है, तो उसे कॉलेज में अपग्रेडेशन के लिए अनुरोध करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।